विधानसभा अध्यक्ष पीठ की मर्यादा का ख्याल करें : सूर्यकांत धस्माना

विधानसभा अध्यक्ष पीठ की मर्यादा का ख्याल करें : सूर्यकांत धस्माना
WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा अध्यक्ष पीठ की मर्यादा का ख्याल करें : सूर्यकांत धस्माना


देहरादून, 19 मार्च (हि.स.)। एआईसीसी सदस्य और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर से गढ़वाल संसदीय सीट पर भाजपा उम्मीदवार के चुनाव प्रचार पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी की टोपी बिल्ला और झंडा लेकर चुनाव प्रचार करने पर विधानसभा अध्यक्ष को पीठ की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना मंगलवार को कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से ऋतु खंडूड़ी भाजपा के चुनाव प्रचार और रोड शो में कार्यालय उद्घाटन और पार्टी मंचों में भाजपा की टोपी बिल्ला लगा कर प्रचार कर रहीं हैं, उससे विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा को चोट पहुंच रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीठ पर बैठा व्यक्ति बेशक किसी न किसी दल के टिकट पर निर्वाचित होकर आता है, लेकिन सदन के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने के बाद वो सभी के लिए और सब उसके लिए बराबर होते हैं। चुनाव के दौरान उससे यह अपेक्षा की जाती है कि वो एक मर्यादित तरीके से आचरण करें, जिससे उसकी निष्पक्षता पर कोई प्रश्न चिन्ह न लगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उनसे अपेक्षा है कि विधानसभा अध्यक्ष अपनी भूल को सुधारेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story