विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से की मुलाकात


देहरादून, 21 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज नई दिल्ली स्थित शासकीय आवास पर देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की।

भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने उत्तराखंड के विश्वविख्यात लोकनाट्य रम्माण पर आधारित पुस्तक रक्षा मंत्री को भेंट की और इसके सांस्कृतिक महत्व, परंपरा और पर विस्तार से चर्चा की।

इस भेंट जानकारी देते हुए ऋतु खण्डूडी ने कहा कि इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चंद्र खण्डूडी (एवीएसएम) की कुशलक्षेम जानी व देहरादून आकर उनसे भेंट करने की इच्छा भी व्यक्त की।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान कोटद्वार की भौगोलिक विशेषताओं, सैन्य पृष्ठभूमि एवं देशसेवा से जुड़े नागरिकों की बहुलता की जानकारी देते हुए रक्षा मंत्री को कोटद्वार पधारने का सादर आमंत्रण भी दिया।

यह शिष्टाचार भेंट उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोकपरंपराओं और गौरवशाली सैन्य परंपरा के सम्मान और संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रतीक रही।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल

Share this story