विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल से भेंट कर सत्र और सम-सामायिक विषयों पर की चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल से भेंट कर सत्र और सम-सामायिक विषयों पर की चर्चा


देहरादून, 25 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में सत्रावसान के पश्चात रविवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान तीन दिवसीय सत्र की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश से जुड़ी सम-सामायिक विषयों पर चर्चा-वार्ता की।

राज्यपाल ने मानसून सत्र का विषम भौगोलिक परिस्थितियों के मध्य सफल संचालन पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को याद दिलाया कि आपको पुस्तकालय बनाने की प्रेरणा आपके में से मिली है और विधानसभा में आपने पुस्तकालय बनाया। ठीक उसी प्रकार आज पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलाया है। मां को प्रणाम करते हुए मेरी तरफ से विधानसभा पुस्तकालय के लिए मेरे द्वारा लिखित 2 पुस्तकें “आत्मा के स्वर” खंड 1 एवं 2, जिसमें मेरे 108 अभिभाषण का संकलन है, भेंट कर रहा हूं।

बताते चलें कि गत वर्ष विधानसभा भवन देहरादून में नवीन पुस्तकालय के उद्द्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर राज्यपाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और विधानसभा अध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण में कहा था कि इस पुस्तकालय को बनाने की प्ररेणा मुझे मेरी मां से प्राप्त हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story