जश्न मनाने के साथ ही बलिदानों  को  याद दिलाने का यह दिन : विधानसभा अध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now
जश्न मनाने के साथ ही बलिदानों  को  याद दिलाने का यह दिन : विधानसभा अध्यक्ष


जश्न मनाने के साथ ही बलिदानों  को  याद दिलाने का यह दिन : विधानसभा अध्यक्ष


जश्न मनाने के साथ ही बलिदानों  को  याद दिलाने का यह दिन : विधानसभा अध्यक्ष


देहरादून, 15 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा भवन परिसर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दिन न केवल हमारे देश की आज़ादी का जश्न मनाने का दिन है बल्कि यह हमें उन बलिदानों को भी याद दिलाता है, जिसके परिणाम स्वरूप हमें आज़ादी मिली। ऋतु खंडूड़ी ने स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों को याद किया। उन्होंने ध्वजारोहण के बाद प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हमारे पूर्वजों ने किस प्रकार से अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता की अमूल्य धरोहर सौंपी है। मैं उन सभी महान आत्माओं को नमन करती हूं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। हाल ही में देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड के वीर जवान सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी, राइफलमैन आदर्श नेगी, नायक विनोद सिंह ने देश के लिए अपनी शहादत दी। कल भी हमारे देश और उत्तराखंड के लिए कश्मीर के डोडा जिले से एक दुखद समाचार आया कि आतंकियों से लोहा लेते हुए वीर 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह बलिदान हो गये।

ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के निर्माण में उत्तराखंड की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। देवभूमि के हर व्यक्ति में राष्ट्र सेवा की भावना कूटकूट कर भरी हुई है और यह भावना विकसित भारत के निर्माण में एक मजबूत आधार प्रदान करेगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस विशेष अवसर पर कवि प्रदीप की लिखी चंद पंक्तियों को दोहराया-

ऐ, मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन है हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा।

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने हैं प्राण गँवाए, कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर ना आए।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की उत्तराखण्ड विधानसभा अब ई-विधानसभा होने जा रही है। नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन योजना के तहत नवंबर-दिसंबर माह में होने वाले शीतकालीन सत्र से ई-विधानसभा शुरू करने की तैयारी है। देहरादून और गैरसैंण विधानसभा भवन में ई-विधानसभा के लिए मरम्मत और नवीनीकरण के कार्य चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विधानसभा सचिवालय में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व, विधानसभा अध्यक्ष ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर भी ध्वजारोहण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / पवन कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story