विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित
देहरादून, 26 फरवरी (हि.स.)। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद तीन बजे भोजनावकाश के बाद विधानसभा सत्र शुरू हुआ। इसके बाद विधानसभा बजट सत्र 2024 की कार्यवाही 27 फरवरी 2024 पूर्वाहन 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
उत्तराखंड विधानसभा में वंदे मातरम् प्रारंभ हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को पढ़कर सुनाया। उत्तराखंड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली 2005 के नियम (खंड 22) के अंतर्गत अध्यक्ष की घोषणाओं के बाद 27 फरवरी तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह ने सोमवार को पंचम विधानसभा के प्रथम सत्र में अपना अभिभाषण प्रस्तुत किया। विधानसभा पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने राज्यपाल का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री सतपाल महाराज आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।