उत्तराखंड विधानसभा : कांग्रेस विधायकों ने बेल में आकर किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड विधानसभा : कांग्रेस विधायकों ने बेल में आकर किया प्रदर्शन


उत्तराखंड विधानसभा : कांग्रेस विधायकों ने बेल में आकर किया प्रदर्शन


भराड़ीसैंण, (गैरसैंण) 23 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। इस दौरान आपदा पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस के सदस्याें ने बेल में आकर सरकार विराेधी नारे लगाए और हंगामा किया। पीठ के चर्चा कराने के आश्वासन के बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ।

शुक्रवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पीठ की ओर से नियम 310 के नोटिस को अस्वीकार करने पर विपक्ष के विधायक बेल में आकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान सदन के नेता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सदन में उपस्थित रहे। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी ने कहा कि विनिश्च के बाद नियम 58 पर चर्चा करने की परंपरा नहीं है। इसके बाद फिर प्रश्नकाल शुरू हुआ। आपदा पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक फिर बेल में आकर सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे। इसके बाद कांग्रेस के कुछ विधायक विरोध करते हुए सदन से बाहर चले गए। हालांकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सदन में मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने नियम 58 के तहत पांच विधायकों को चर्चा में भाग लेने की मांग करते हुए कहा कि आपदा गंभीर विषय है।

इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार चाहती है कि हर विषय पर चर्चा हो लेकिन नियम के तहत हो। उन्होंने पीठ से चर्चा के लिए समय निर्धारित करने का अनुरोध किया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने आधा घंटे की चर्चा कराने की बात कही। इसके बाद फिर से प्रश्नकाल शुरू हुआ।

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आपदा के दौरान सरकार पूरी गंभीरता के साथ काम किया है और आगे भी करेगी। उन्होंने कहा कि पुनर्वास नीति 2021 को लागू किया गया है। हर संवेदनशील विषय पर गंभीर होकर सरकार कार्य कर रही है।

बद्रीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला के जनपद चमोली के विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ के अन्तर्गत आपदा से कितने गांव और अर्द्धनगरीय भाग और कितनी सड़कें क्षतिग्रस्त और प्रभावित हुई है। जिस पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि गोपेश्वर पोखरी के अंतर्गत कुल 60 सड़कें हुई और 48 सड़कें सुचारू की जा सकी है। बारह सड़कें को सुचारू किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने ममता राकेश के स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर के बिल छूट के प्रावधान पर कहा कि देश और प्रदेश के हित में है। प्रीपेड मीटर को किसी भी समय रिचार्ज कर सकते हैं। वर्तमान में लागू टैरिफ के अन्तर्गत घरेलू श्रेणी के प्रीपेड उपभोक्ताओं को विद्युत मूल्य पर 4 प्रतिशत औऱ अन्य कम वोल्टेज की श्रेणी के प्रीपेड उपभोक्ताओं (अस्थाई सप्लाई श्रेणी को छोड़ते हुए) को विद्युत मूल्य पर 3 प्रतिशत छूट अनुमन्य का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि पुराने संयोजनों पर उपलब्ध प्रतिभूति राशि का प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाते समय समायोजन उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जायेगा।

विधायक संजय डोभाल के प्रश्न पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट यमुना घाटी में वर्ष 2022-23 में ओलावृष्टि से प्रभावित कुल 138 कृषकों के आवेदन प्राप्त हुए। जिसके सापेक्ष निरीक्षण समिति की आख्या के आधार पर चयनित बीमा कम्पनी की ओर से 109 कृषकों को 8,94,949.45 की धनराशि प्रभावित कृषकों के खाते में हस्तान्तरित कर दी गयी है। मंत्री गणेश जोशी ने विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान के प्रश्न पर कहा कि फसल बीमा कंपनी पर प्रतिबंध लागने के लिए सरकार आगे बढ़ी तभी कंपनी न्यायालय चली गई। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के प्रश्न पर मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक्वा पार्क बनाने की स्वीकृति हो चुकी है और बजट भी आवंटित होने के साथ ही पार्क निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है।

सदन की कार्यवाही से पहले विपक्ष ने किया प्रदर्शन:

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार प्रदर्शन किया। विपक्ष की मांग है कि आपदा और भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों पर सदन में बहस कराई जाए। विपक्ष ने कहा कि सदन में आपदा के मुद्दे पर सदन में नियम 310 के तहत बहस के लिए मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story