कांग्रेस ने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर की चर्चा

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त विधानसभा प्रभारियों ने ब्लाक अध्यक्षों की बैठक ली। इस दौरान विधानसभा प्रभारी बलबीर सिंह, पंकज पोखरियाल व कवींद्र इष्टवाल ने सभी ब्लाक अध्यक्षो को दिशा निर्देश दिए। कहा कि जल्द ही सभी ब्लाको में सेक्टर प्रभारियों का गठन कर लिया जाए और हर बूथ पर दो बीएलए की नियुक्ति की जाए।

उन्होंने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष पौड़ी कुलदीप रावत, कोट ब्लाक अध्यक्ष विजयदर्शन बिष्ट, कल्जीखाल ब्लाक अध्यक्ष रघुनाथ सिंह, नगर अध्यक्ष भरत सिंह, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह, संजय डबराल जी, विनोद दनोशी, अरुणा कुमार, प्रमोद मंद्रवाल, भाष्कर बहुगुणा, शिवप्रसाद रतूड़ी, मुकुल कुमार, आयुष थपलियाल, देवेन्द्र आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story