सड़क पर खुलेआम मारपीट के वायरल वीडियो पर कार्रवाई, पांच आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सड़क पर खुलेआम मारपीट के वायरल वीडियो पर कार्रवाई, पांच आरोपित गिरफ्तार


देहरादून, 23 मई (हि.स.)। ऋषिकेश के श्यामपुर भट्टोवाला क्षेत्र में सड़क पर स्कूटी और बाइक सवारों के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए विशेष टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई। मुखबिर की सूचना पर आज पांच आरोपितों को दबोच लिया गया।

पीड़ित हरीश रावत की तहरीर पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपितों में राघव दिवाकर पुत्र मुनेश दिवाकर, अंकुश कुमार पुत्र अजय कुमार, संदीप शर्मा पुत्र उमेश शर्मा, साहिल रजा पुत्र मुशाहिद राजा और हरीश थापा उर्फ हैरी पुत्र पदम सिंह सभी निवासी कोतवाली ऋषिकेश के रहने वाले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story