इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में आशिहारा के खिलाड़ियों ने जीते 3 गोल्ड व 1 ब्राउंज मेडल

WhatsApp Channel Join Now
इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में आशिहारा के खिलाड़ियों ने जीते 3 गोल्ड व 1 ब्राउंज मेडल


हरिद्वार, 6 जनवरी (हि.स.)। देहरादून में आयोजित ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में हरिद्वार के आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड और एक ब्राउंज मेडल प्राप्त किया। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के सचिव अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 4 और 5 जनवरी को देहरादून में जी माउंट लिट्रा स्कूल में आयोजित चैंपियनशिप में देश के 14 राज्यों के 300 खिलाड़ियों के अलावा रूस, नेपाल और इटली के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया। ओपन इंटरनेशल कराटे चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के 4 खिलाड़ियों मनीष कुमार, तेजस त्यागी, सक्षम त्यागी और अजय शर्मा ने प्रतिभाग किया, जिसमें तेजस त्यागी, सक्षम त्यागी व मनीष कुमार ने गोल्ड मेडल और अजय शर्मा ने ब्राउंज मेडल जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया। सक्षम त्यागी और तेजस त्यागी शिवडेल स्कूल भेल के छात्र हैं। स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी, प्रिंसिपल पुनीत श्रीवास्तव, वाइस प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आशिहारा के सदस्यों संदीप पाठक, जयप्रकाश शर्मा, श्वेता, सुमन चौधरी, अनिल कुमार ने खिलाड़ियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story