विभिन्न देशों के राजदूतों से मिलकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं : आशा शर्मा

विभिन्न देशों के राजदूतों से मिलकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं : आशा शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
विभिन्न देशों के राजदूतों से मिलकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं : आशा शर्मा


नैनीताल, 19 अप्रैल (हि.स.)। नगर की महिलाओं में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए समर्पित आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा को नई दिल्ली स्थित मॉरीशस दूतावास में एक कार्यक्रम में बीते दिन खास तौर पर आमंत्रित किया गया था। इस दौरान विभिन्न देशों के गणमान्य लोग और राजदूत मौजूद रहे। इस अवसर पर आशा शर्मा ने भारत में मॉरीशस के राजदूत हिमंदयाल डिलम व उनकी धर्मपत्नी भारती डिलम को धन्यवाद किया।

आशा शर्मा ने एक बयान में बताया कि इस दौरान हुई मुलाकात में राजदूत ने उनके उनके कार्य के बारे में जानकारी ली। इसके लिए वह खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हैं, क्योंकि किसी भी देश के दूतावास में जाकर लोगों से मिलना किसी सपने से कम नहीं होता है। वहां पर विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपने विचार साझा करने का अवसर मिला और उनके कार्य को सराहना मिली। उन्हें उम्मीद है कि उनकी कैंसर के प्रति जागरूकता की मुहिम आगे और रंग लाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story