छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मी, छात्र गुटों में हुई मारपीट, दो घायल, एक रेफर
नैनीताल, 02 अक्टूबर (हि.स.)। छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मी के बाद छात्रों के गुटों में गर्मी बढ़ रही है। ऐसी ही एक घटना में रूसी बाइपास क्षेत्र में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रारंभिक इलाज के बाद एक छात्र को रेफर करना पड़ा। जबकि दूसरे छात्र को छुट्टी दे दी गई। दोनों पक्षों ने थाना और कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस के अनुसार डीएसबी परिसर के कुछ छात्र बीती शाम रूसी क्षेत्र स्थित एक कैंप साइट पर पार्टी कर रहे थे। पार्टी से लौटते समय रूसी बाइपास पर किसी बात को लेकर छात्रों में कहासुनी हो गई, जो हिंसक झड़प में बदल गई। इस झड़प के दौरान दोनों गुटों में मारपीट हुई, जिससे एक युवक बेहोश हो गया। जबकि दूसरे गुट के एक युवक का हाथ फ्रैक्चर हो गया। घायलों में विशांक बिष्ट को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उनके साथियों ने तुरंत बीडी पांडेय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद विशांक को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया। विशांक के भाई सिद्धार्थ बिष्ट ने कोतवाली में तहरीर दी है और घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर दूसरे पक्ष के अर्जुन रौतेला का हाथ फ्रैक्चर हो गया। उसका भी जिला चिकित्सालय में इलाज किया गया, जिसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी। कोतवाल हरपाल सिंह और उप निरीक्षक रमेश बोहरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।