उत्तरांचल हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और भारत भूषण बने उपाध्यक्ष

उत्तरांचल हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और भारत भूषण बने उपाध्यक्ष
WhatsApp Channel Join Now
उत्तरांचल हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और भारत भूषण बने उपाध्यक्ष


हरिद्वार, 20 मई (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल को उत्तरांचल हैंडबॉल एसोसिएशन का चेयरमैन व भारत भूषण को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। उत्तरांचल हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए अरविंद अग्रवाल हरिद्वार के जाने-माने समाजसेवी हैं एवं रोटरी क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष भी रहे हैं।

एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट नियुक्त किए गए भारत भूषण राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं। वह पिछले कई वर्षों से विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में करते आ रहे हैं। भारत भूषण तत्कालीन राज्य उत्तर प्रदेश के बेस्ट एथलीट का अवार्ड भी जीत चुके हैं। उत्तरांचल हैंडबॉल एसोसिएशन के नवनियुक्त चेयरमैन अरविंद अग्रवाल एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भारत भूषण को डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस अकादमी के पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story