कला महोत्सव का आयोजन

कला महोत्सव का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
कला महोत्सव का आयोजन


कला महोत्सव का आयोजन


कला महोत्सव का आयोजन


देहरादून, 28 जनवरी (हि.स.)। भारतीय सैन्य अकादमी की डिफेंस सर्विसेज ऑफिसर्स मेस एंड इंस्टीट्यूट में आर्ट महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन उत्तराखंड के सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल आर प्रेम राज की पत्नी कावेरी प्रेम राज ने किया।

कला उत्सव ने रचनात्मकता और प्रतिभा के जीवंत प्रदर्शन से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वातावरण उत्साह से तब भर गया जब आईएमए के अधिकारी कैडेटों के साथ-साथ अन्य कलाकारों ने अपने विविध कौशल और जुनून का प्रदर्शन करते हुए आयोजन स्थल को कलात्मक अभिव्यक्ति के एक गतिशील केंद्र में बदल दिया। मनोरम कला प्रतिष्ठानों से लेकर इंटरेक्टिव प्रदर्शनों तक, कला उत्सव ने कला उत्सव में भाग लेने वाले सभी कलाकारों के लिए एक संवेदी दावत की प्रस्तुति की।

इस कार्यक्रम ने न केवल समर्पित प्रयासों की परिणति का उत्सव मनाया, बल्कि शहर के भीतर हितों की समृद्ध टेपेस्ट्री में योगदान देने वाले विभिन्न कलाकारों के लिए समुदाय और प्रशंसा की भावना को भी बढ़ावा दिया गया। यह एक यादगार क्षण था जब लोग साझा जुनून का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए और जीवंत कलात्मक समुदाय के भीतर सहयोग की असीमित क्षमता को अपनाया।

यह उत्सव 28 जनवरी से 29 जनवरी तक अनुभव हॉल, डीएसओएम एंड आई, गढ़ी कैंट, देहरादून में आयाेजित किया गया।यह जनता के लिए भी खुला हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story