नवांकुर नाटय समूह ने दी नाटक की शानदार प्रस्तुति

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 01 जनवरी (हि.स.)। नवांकुर नाटय समूह के कलाकारों ने सफदर हाशमी शहादत दिवस पर महंगाई की मार नाटक का मंचन किया।

गुरुवार को डीएवी स्कूल में आयोजित नाटक मंचन के दौरान कलाकारों ने मंत्री, पुलिस व उद्योगपतियों के षडयंत्र को बेनकाब किया। जमाखोरी से उत्पन्न मंहगांई की मार जनता को इस हद तक परेशान करती है कि जनता प्रतिरोध का रास्ता चुनती है। नाटक में अंकिता भंडारी प्रकरण, पेपर लीक और जंगली जानवरों के आतंक को दिखाया गया।

नाटक में पारस रावत, सुधांशु नौड़ियाल, आयुष सुंद्ररियाल, शंकर राणा, आयुष कुमार, वंशिका कंडवाल, दीपिका, अरमान, रोहित, आलोक ने अभिनय किया। इस मौके पर यमुना राम, सुरेंद्र रावत, अरविंद रावत, नरेश नौड़ियाल, मनोज दुर्बी, कंचनराम, भगवान सिंह, सौरभ, विनय शाह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story