हरिद्वार आ रहे यात्रियों की कार गंग नहर में गिरी

हरिद्वार आ रहे यात्रियों की कार गंग नहर में गिरी
WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार आ रहे यात्रियों की कार गंग नहर में गिरी




हरिद्वार,15 फरवरी (हि.स.)। हरिद्वार आ रही यात्रियों की एक कार गंगनहर में जा गिरी। मौके पर मौजूद राहगीर ने अपनी जान पर खेल कर गाड़ी में सवार लोगों की जान बचाई। जल पुलिस के जवान गाड़ी को नहर में से निकालने के प्रयास में जुटे हैं। कार हरियाणा के सोनीपत से हरिद्वार आ रही थी।

सोनीपत भट्ट गांव निवासी 39 वर्षीय यशवीर अपनी पत्नी रोशनी और 2 वर्षीय पुत्र के साथ कार में सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार मंगलौर में नहर के ऊपर बने पुल के पास पहुंची तो एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी। कार को नहर में गिरता देख एक राहगीर ने गंग नहर में छलांग लगा दी और गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में सवार दंपति और बच्चे को अन्य राहगीरों की मदद से कार से बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस जल पुलिस की मदद से कार को नहर से निकालने के प्रयास में जुटी है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story