भाजपा ने विस उपचुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की
देहरादून, 29 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में दो विधानसभा उपचुनावों की तैयारियों को लेकर विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि राज्य में रिक्त दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी ने चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है। बदरीनाथ सीट के लिए विजय कप्रवाण और मंगलोर सीट के लिए अजीत चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।