पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘हर व्यक्ति एक पेड़’ मुहिम से जुड़ने की अपील

WhatsApp Channel Join Now
पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘हर व्यक्ति एक पेड़’ मुहिम से जुड़ने की अपील


हरिद्वार, 3 सितंबर (हि.स.)। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने चमगादड़ टापू, गंगा किनारे पाैधरोपण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की। इस अवसर पर समाजसेवी व जिला संघचालक डॉ. यतींद्र नागयान और योग गुरु महंत विश्वास पुरी की उपस्थिति में 101 पेड़ लगाए गए।

सुनील सेठी ने देशवासियों से ‘हर व्यक्ति एक पेड़’ मुहिम से जुड़ने की अपील की। उनका लक्ष्य हर घर को इस अभियान से जोड़ना है और हरिद्वार को ग्रीन सिटी बनाना है। समाजसेवी डाॅ. नागयान ने इस पहल की सराहना की। उनका मानना है कि पेड़ लगाने से बदलते मौसम के प्रभाव को कम किया जा सकता है। अभियान के समर्थन में अर्पित अग्रवाल व डाॅ. डीएन बत्रा ने भी अपनी बात रखी और कहा कि उत्तराखंड समेत पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story