राफ्टिंग के बेहतर संचालन को बनेगा एप
-डीएम ने यूजर फ्रेंडली एप बनाने के दिए निर्देश
नई टिहरी, 27 फरवरी (हि.स.)। गंगा नदी में राफ्टिंग गतिविधियों को पारदर्शी व व्यवस्थित बनाने के लिए डीएम मयूर दीक्षित ने गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति की बैठक ली। इसमें राफ्टिंग को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए यूजर फ्रेंडल ऐप बनाने का निर्णय लिया गया।
जिला कार्यालय कक्ष मंगलवार को आयोजित समिति की बैठक में गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति में एक ऐप बनाये जाने को लेकर चर्चा की गई। इस एप के माध्यम से पर्यटक ऑनलाइन पेमेंट कर राफ्टिंग के टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। इससे राफ्टिंग के संचालन सुविध होगी और किसी को भी समय का अनावश्यक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। डीएम ने साहसिक खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि शीघ्र ही एक ऐप को डिज़ाइन कर इसका डेमो प्रस्तुत करें। कहा कि कि ऐप यूजर फ्रेंडली होना चाहिए, ताकि कोई भी आम नागरिक ऐप को आसानी से ऑपरेट कर सके।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोबत सिंह राणा, साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, एचडीएफसी बैंक के कार्मिक दीपक कैंतुरा मौजूद रहे। जबकि विभिन्न राफ्ट संचालक वीसी माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।