शांतिकुंज से देशव्यापी व्यसन मुक्ति रैली का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
शांतिकुंज से देशव्यापी व्यसन मुक्ति रैली का शुभारंभ


शांतिकुंज से देशव्यापी व्यसन मुक्ति रैली का शुभारंभ


हरिद्वार, 24 अक्टूबर (हि.स.)। गायत्री परिवार के देशभर में फैले प्रज्ञा संस्थानों ने विजयादशमी पर मंगलवार को व्यसन मुक्ति रैली निकाली। विजयादशमी पर्व के अवसर पर रावण, कुंभकरण के पुतले जलाने के साथ ही दुर्व्यसनों को जड़ से निकाल फेंकने का आह्वान किया।

शांतिकुंज में सैकड़ों पीतवस्त्रधारी भाई बहिनों ने हाथ में व्यसन मुक्ति संदेश पट्टिकाओं के साथ गेट नंबर तीन से व्यसन मुक्ति रैली का शुभारंभ किया। यह रैली निकटवर्ती कई क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करते हुए युग ऋषिद्वय की पावन समाधि पहुंची, जहां लोगों को अपने-अपने परिवार संबंधी, दोस्तों सहित परिचितों को दुर्व्यसनों से दूर रहने के लिए संकल्पित कराया। वहीं नशा मुक्त भारत बनाने की दिशा में सार्थक पहल करने की शपथ दिलाई गयी। इसके साथ ही देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिवार ने महाकाल मंदिर से व्यसन मुक्ति रैली की शुरुआत की।

इस अवसर पर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि गौरवशाली युवा नेतृत्व एवं विश्व को आध्यात्मिक प्रकाश देने वाला देश भारत, वर्तमान समय में दुर्व्यसनों की आंधी में जा फंसा है। नशा सामाजिक एवं आध्यात्मिक दोनों ही दृष्टियों से निषिद्ध वस्तुओं में है। नशा करना एक ऐसी बीमारी है जिसे करता तो एक व्यक्ति है, पर उसकी सजा सारा समाज भुगतता है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार दशहरा-दीवाली को नशा मुक्ति संकल्प के साथ मनाएगा। इस अवसर पर सैकड़ों पीतवस्त्रधारी भाई बहिन एवं युवा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story