एएनटीएफ ने तीन लोगों को भिक्षावृत्ति करते पकड़ा, मुकदमा दर्ज

एएनटीएफ ने तीन लोगों को भिक्षावृत्ति करते पकड़ा, मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
एएनटीएफ ने तीन लोगों को भिक्षावृत्ति करते पकड़ा, मुकदमा दर्ज


- भिक्षावृत्ति में लिप्त दो बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष किया पेश

देहरादून, 22 जून (हि.स.)। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएनटीएफ) ने एक पुरुष व दो महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर भिक्षावृत्ति करते पकड़ा और शनिवार को इनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश भिक्षावृत्ति अधिनियम 1975 के तहत अभियोग पंजीकृत किया। भिक्षावृत्ति में लिप्त दो बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। ये सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

गत 21 जून को दिलाराम चौक के पास रेड लाइट पर एक पुरुष व 22 जून को दर्शन लाल चौक पर दो महिलाओं द्वारा गोद में बच्चा लेकर व दो अन्य बच्चों द्वारा आने-जाने वाले वाहनों के शीशे खटखटाकर लोगों से भीख मांगी जा रही थी। इससे आने जाने वालों लोगों को परेशानी हो रही थी तथा यातायात बाधित हो रहा था। मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने भिक्षावृत्ति में लिप्त पुरुष, बच्चों व महिलाओं से नाम, पता और भीख मांगने का कारण पूछा तो पुरुष ने अपना नाम जवादार खान (22) पुत्र शिवराज खान निवासी बकतपुर तहसील दातागंज थाना हजरतपुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल निवासी चूना भट्टा रायपुर तो महिलाओं ने अपना नाम रोमा (19) पत्नी प्रदीप निवासी ग्राम मनग्रह जिला गोंडा उत्तर प्रदेश हाल निवासी रेसकोर्स सी ब्लॉक नई बस्ती देहरादून व चंचला देवी (38) पत्नी कमालुद्दीन निवासी ग्राम महमूदाबाद थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश हाल पता आईएसबीटी देहरादून बताया। वहीं बच्चों ने अपना नाम दिलशाद (12) पुत्र दारा व सरिता (05) पुत्री कमालूद्दीन निवासी ग्राम महमूदाबाद थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश हाल पता आईएसबीटी देहरादून बताया। इन लोगों ने गरीबी के कारण भिक्षावृत्ति में लिप्त होना बताया। एएनटीएफ ने सभी को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया और बच्चों को परीक्षण के बाद आश्यक कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story