देश की सीमा पर तैनात उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, मुख्यमंत्री धामी ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून, 10 अगस्त (हि.स.)। देश की सुरक्षा में सीमा पर तैनात वीरभूमि उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सैनिक की शहादत को नमन किया और श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मां भारती की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर के तंगधार में 17 गढ़वाल रेजीमेंट में तैनात हवलदार दीपेंद्र सिंह कंडारी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।