एक और बैल बना गुलदार का शिकार, चेक देने पर भी राजनीति का आरोप

एक और बैल बना गुलदार का शिकार, चेक देने पर भी राजनीति का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
एक और बैल बना गुलदार का शिकार, चेक देने पर भी राजनीति का आरोप


नैनीताल, 25 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद में हिंसक वन्य जीव का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जंगलियागांव के तोक के बाद अब नैनीताल के दूसरी ओर ग्राम सभा मंगोली के तोक भेवा में नंदन सिंह कंडारी के बैल को हिंसक वन्य जीव ने शिकार बना लिया है।

बताया जा रहा है कि यहां बाघ नहीं गुलदार ने रविवार शाम करीब 5 बजे बैल को अपना शिकार बनाया, जबकि इससे पहले की घटनाओं में बाघ द्वारा तीन महिलाओं व एक बैल को निवाला बनाने की बात सामने आ रही है।

इसके अलावा बीती 19 दिसंबर को जिस अल्चौना क्षेत्र में 18 वर्षीय किशोरी निकिता शर्मा को बाघ ने अपना शिकार बनाया था, उसके परिजनों को अब तक वन विभाग से मुआवजे का चेक नहीं मिला है। क्षेत्रीय ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने बताया कि चेक बन गया है, लेकिन संभवतया चेक भेंट करने के लिये स्थानीय विधायक का इंतजार किया जा रहा है। इससे पहले भी बाघ का शिकार बनी दोनों महिलाओं के परिजनों को विधायक के हाथों से चेक दिये गये हैं। चेक दिये जाने पर भी राजनीति हो रही है, जो ठीक नहीं है। इधर बीती शाम अल्चौना में पुनः बाघ देखे जाने की सूचना है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story