लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर कांग्रेस को एक और झटका, दिनेश अग्रवाल ने छोड़ा हाथ का साथ
देहरादून, 6 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव नजदीक आते-आते कांग्रेस बिखरती जा रही है। हाथ का साथ छोड़ने वालों की एक लंबी फेहरिस्त बन रही है। लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर शनिवार को उत्तराखंड कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश अग्रवाल ने आज पार्टी को त्याग पत्र दे दिया है। दिनेश ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। माना जा रहा है कि वे जल्द ही भाजपा का दाम थाम सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।