निसणी गांव में घंटाकरण की वार्षिक पूजा में उमड़ा आस्था का सैलाब

WhatsApp Channel Join Now
निसणी गांव में घंटाकरण की वार्षिक पूजा में उमड़ा आस्था का सैलाब


पौड़ी गढ़वाल, 03 जनवरी (हि.स.)। विकासखंड पौड़ी के निसणी गांव में घंटा करण की वार्षिक पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ हुई। इस पावन अवसर पर क्षेत्र सहित दूर-दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने माता टेकर घंडियाल देवता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वार्षिक पूजन के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना, हवन और देव डोली का आयोजन किया गया।

ढोल-दमाऊ की गूंज और देवी-देवताओं के जयकारों से पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। श्रद्धालुओं ने घंटा, नारियल, चुनरी व प्रसाद अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। ग्रामीणों का कहना है कि माता टेकर घंडियाल देवता क्षेत्र की रक्षा करने वाले लोकदेवता हैं और उनकी कृपा से गांव में शांति, खुशहाली और समृद्धि बनी रहती है। पूजा आयोजन में ग्रामवासियों एवं देव समिति की अहम भूमिका रही, वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्थाएं भी की गई थीं। पूरे दिन चले इस धार्मिक आयोजन में भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story