युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए क्लब करेगा विशेष प्रयास : दीपा पांडे
-ज्योति बनीं अध्यक्ष, दीपा सचिव व कविता कोषाध्यक्ष
नैनीताल, 17 मार्च (हि.स.)। नव निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति ढोंढियाल ने कहा कि लेक सिटी वेलफेयर क्लब पूर्व की तरह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करेगा। उन्होंने कहा कि इस बार क्लब भिटौली, जन्माष्टमी महोत्सव, मेरी माटी मेरा देश आदि कार्यक्रम कर युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने के विशेष प्रयास करेगा।
लेक सिटी नैनीताल की महिलाओं के सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब के वार्षिक चुनाव में जीत के बाद क्लब की नयी अध्यक्ष ज्योति ढोंढियाल और नयी सचिव दीपा पांडे ने उक्त विचार व्यक्त किए।
चुनाव अधिकारी रानी साह और सह चुनाव अधिकारी सरिता त्रिपाठी के मार्गदर्शन में हुए चुनाव में ज्योति और दीपा को अगले एक वर्ष के लिए बड़ी जिम्मेदारी मिली है। क्लब की संस्थापक ऋतु डालाकोटी ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। इनके अलावा कविता त्रिपाठी को कोषाध्यक्ष, अमिता साह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सीमा सेठ को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, तनु सिंह को उप सचिव, प्रगति जैन को सांस्कृतिक सचिव, खष्टी बिष्ट को मीडिया प्रभारी और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कविता गंगोला, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, रमा भट्ट, डॉ. पल्लवी गहतोड़ी को चुना गया। कार्यक्रम का संचालन सरिता त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मंजू बिष्ट, विनीता पांडे, गीता साह, आभा साह, तुसी साह, लीला जोशी, मधुमिता, डॉली वर्मा, तारा चौधरी, रमा तिवारी, रेखा त्रिवेदी, सविता कुलौरा और तनप्रीत आदि भी उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।