महर्षि विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

महर्षि विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
WhatsApp Channel Join Now
महर्षि विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया


नैनीताल, 01 मार्च (हि.स.)। नगर के समीपवर्ती ग्राम ताकुला स्थित महर्षि विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। भीमताल विकास खंड के क्षेत्र पंचायत प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभांरभ किया।

डॉ. बिष्ट ने विद्यालय परिवार व बच्चों को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी संस्था की उन्नति और प्रगति बताने, विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा, योग्यता और कार्यकुशलता दिखाने व उनके मूल्यांकन का दिन और विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए यह हर्ष और उल्लास का पर्व होता है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों पर अनावश्यक बोझ न डालने और उनको अपनी प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ने देने तथा बच्चों से नशे से दूर रहने की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के योग्य और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story