गोर्खाली सुधार सभा का हुआ वार्षिक अधिवेशन, मेधावी छात्रों को मिला छात्रवृत्ति

गोर्खाली सुधार सभा का हुआ वार्षिक अधिवेशन, मेधावी छात्रों को मिला छात्रवृत्ति
WhatsApp Channel Join Now
गोर्खाली सुधार सभा का हुआ वार्षिक अधिवेशन, मेधावी छात्रों को मिला छात्रवृत्ति


देहरादून, 05 मई (हि.स.)। गोर्खाली सुधार सभा की कौलगढ़ शाखा का वार्षिक अधिवेशन रविवार को शाखा अध्यक्ष सुशील भंडारी की अध्यक्षता में पंचायती भवन में हुआ।

शाखा अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, सचिव मधुसूदन शर्मा का स्वागत किया। तत्पश्चात शाखा उपाध्यक्ष विजय गुरूंग ने शाखा के विगत वर्ष के कार्यों और आय-व्यय का ब्यौरा दिया।

इस अवसर पर कर्नल केबी गुरूंग, योगाचार्या शालिनी गुरूंग, पूर्व पार्षद समिधा गुरूंग, अनिल बसनेत, संजय थापा एवं पदम शाही ने अपने विचार रखे। केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्यों, उपलब्धियों और आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया।

केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने शाखा के मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की। साथ ही वरिष्ठजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने भाषा के प्रति जागरूकता और बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए अग्रसर रहने का संदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story