डॉ. एलआर भट्ट स्मृति पुरस्कार’ की घोषणा

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. एलआर भट्ट स्मृति पुरस्कार’ की घोषणा


नैनीताल,, 9 जनवरी (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर में वाणिज्य विभाग के पूर्व छात्र और वर्तमान में एलारा कैपिटल्स लंदन के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज भट्ट ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए बीकॉम के टॉपर को प्रत्येक वर्ष “डॉ. एलआर भट्ट स्मृति पुरस्कार” प्रदान करने की घोषणा की है। इसके अंतर्गत 50 हजार की धनराशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के इतिहास विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को भी 10 हजार की धनराशि के साथ यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

गुरुवार को राज भट्ट ने डीएसबी परिसर में वाणिज्य विभाग का दौरा करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी सहित प्राध्यापकों व शोधार्थियों के साथ संवाद किया। उन्होंने विभाग में अध्ययनरत छात्रों को चार्टर्ड अकाउंटेंसी जैसे करियर विकल्पों के लिए प्रोत्साहित किया और इच्छुक छात्रों की सूची मांगी ताकि वे उन्हें मार्गदर्शन और वित्तीय सहयोग प्रदान कर सकें। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने श्री भट्ट के इस योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया और उनके सामाजिक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

उन्होंने कहा कि यह पहल छात्रों को उच्च लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर प्रो. सावित्री कैड़ा, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. अंकिता आर्य, डॉ. गौतम रावत, डॉ. रितिशा शर्मा, घनश्याम पालीवाल, हिमांशु बिष्ट व बिशन सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story