लघु व्यापारियों को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए जाने की घोषणा का किया स्वागत
हरिद्वार, 18 जुलाई (हि.स.)। स्ट्रीट वेंडर्स ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में एक बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लघु व्यापारियों को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए जाने की घोषणा का स्वागत किया। स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस व परिचय पत्र नगर निगम तथा अन्य स्थानीय निकाय जारी करेंगे।
बैठक के बाद लघु व्यापारियों ने नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त वरुण चौधरी से मुलाकात की और कावड़ मेले के दौरान लघु व्यापारियों को परिचय पत्र दिए जाने की मांग की। इसके अलावा मेला कंट्रोल रूम के आसपास रोड़ी बेलवाला, अलकनंदा घाट, विष्णु घाट, चंडी चौराहा, ललतारो पुल मार्ग वाले समस्त मेला क्षेत्र से हटाए गए रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को कावड़ मेले की तर्ज पर अलग से रेहड़ी पटरी बाजार बनाकर वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया। नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा सरकार के निर्देशन में रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों का चिन्हितकरण किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।