संस्कार भारती ने वंदे मातरम गीत की 150वीं जयंती  मनाई

WhatsApp Channel Join Now
संस्कार भारती ने वंदे मातरम गीत की 150वीं जयंती  मनाई


हरिद्वार, 01 फ़रवरी (हि.स.)। संस्कार भारती महानगर इकाई की ओर से रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ और राष्ट्रीय गीत ‘वन्देमातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सरस्वती विद्या मंदिर बीएचईएल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया।

भारत माता पूजन के पश्चात राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत संगीत धुनों पर बाल कलाकारों ने अपने भावपूर्ण नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों‌ व श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।

अमित कुमार मीत तथा राजकुमारी के कुशल संचालन में वरिष्ठ कवि सुभाष मलिक, भूदत्त शर्मा, अरुण कुमार पाठक, मीनाक्षी चावला, कंचन प्रभा गौतम, अपराजिता उन्मुक्त, डा. मीरा भारद्वाज ने काव्य रचनाएं स्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किये रखा।

इकाई अध्यक्ष करण सिंह सैनी ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और भारत माता का चित्र प्रदान कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में प्रांत मंत्री राकेश मालवीय, महेश चंद काला, राजेंद्र कुमार, देवेंद्र मिश्र, सोनेश्वर सोना, अमित गुप्ता, हेमचंद वैला, मंजू बालियान, सुनीता गोयल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story