पशुपालन विभाग ने काश्तकारों को बांटी बैकयार्ड कुक्कुट इकाई

WhatsApp Channel Join Now
पशुपालन विभाग ने काश्तकारों को बांटी बैकयार्ड कुक्कुट इकाई


गोपेश्वर, 29 मई (हि.स.)। आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने बैकयार्ड कुक्कुट योजना संचालित की। याेजना के तहत 117 लाभार्थियों को इकाई बांटी गई। इससे ग्रामीण कुक्कुट पालन कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकेंगे।

प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आर्थिक कमजोर ग्रामीणों की आय को बढाने के लिए मजबूती से कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत राज्य में बैकयार्ड कुक्कुट योजना का संचालन किया जा रहा है।

मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी अशीम देव ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संचालित बैक्यार्ड कुक्कूट योजना के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति के ग्रामीणों को कुक्कूट फार्म स्थापना के लिए अनुदान प्रदान किया जाता है। इसके तहत लाभार्थी को 50 कुक्कूट के चूजों के साथ ही छह किलोग्राम दाना, जाली और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक विभाग की ओर जिले में संचालित बैक्याड़ कुक्कूट योजना से 18 सौ से अधिक लाभार्थियों को लाभांवित किया जा चुका है।

विभाग की ओर से योजना का लाभ लेने वाली पठियालधार निवासी दर्शन और दोगड़ी-कांडई गांव निवासी भगत कनियाल का कहना है कि योजना के माध्यम से घर पर ही अन्य कार्यों के साथ कुक्कूट पालन कार्य किया जा सकता है। विभागीय योजना होने के चलते कुक्कूट पालन की तकनीक और उपचार जैसी सुविधा भी विभाग की ओर से समय-समय पर प्रदान की जाती है। ऐसे में सरकार की यह योजना ग्रामीणों को घर बैठे अच्छी आय प्रदान करने का साधन बन रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

Share this story