अनिल बलूनी राज्य के सांसदों के साथ केन्द्रीय मंत्री गडकरी से की भेंट
देहरादून, 06 अगस्त (हि.स.)। गढ़वाल सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने मंगलवार को प्रदेश के लोकसभा सांसदों के साथ संयुक्त रूप से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान विशेष रूप से केदार घाटी में आई आपदा पर चर्चा कर घटना की जानकारी दी।
सांसद बलूनी ने बताया कि उत्तराखंड के आज सभी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से आपदा पर चर्चा की। अनिल बलूनी ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था वहां के पर्यटन पर निर्भर करती है और हमारे स्थानीय लोग और छोटे-बड़े सभी व्यापारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केदारघाटी और रामनगर सहित प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर सड़क मार्ग बाधित हैं। हमने केंद्रीय मंत्री से यात्रा मार्ग सहित प्रदेश के अन्य राजमार्गों पर मौजूद आपदा संवेदनशील स्थानों पर स्थायी समाधान करने का अनुरोध किया। इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह सहित अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।