अनिल बलूनी ने तारामंडल व फाउन्टेन म्यूजियम टेंडर प्रक्रिया को लेकर जिलाधिकारी को लिखा पत्र
देहरादून, 06 मई (हि.स.)। भाजपा के गढ़वाल लोकसभा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने सोमवार को पौड़ी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पौडी में तारामंडल एवं फाउन्टेन म्यूजियम की आगे की योजना के लिए टेंडर प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की है।
गढ़वाल लोकसभा के उम्मीदवार ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि पौड़ी गढ़वाल में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने को लेकर मैं शुरू से ही संवेदनशील रहा हूं। मेरा मानना है कि इससे यहां रोजगार के बड़े अवसर सृजित होंगे जिससे इस क्षेत्र का कायाकल्प हो सकता है। इसी बात को लेकर 12 फरवरी को मैंने गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी में तारामंडल एवं फाउन्टेन म्यूजियम के लिए अपने सांसद निधि से 15 करोड़ 86 लाख रुपये निर्गत भी करा दिया था, जो ट्रांसफर भी हो गया था।
उन्होंने कहा कि 15 मार्च को इस योजना का शिलान्यास भी हुआ था। हालांकि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लग जाने के कारण टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पाई थी। अब उत्तराखंड में मतदान तो खत्म हो चुका है लेकिन अभी भी आचार संहिता लगी हुई है। हालांकि चुनाव आयोग से आग्रह करके विकास की योजनाओं पर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है। इससे अब उत्तराखंड में मतदाताओं को प्रभावित करने वाली कोई बात नहीं हो सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश /प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।