अनिल बलूनी ने यमकेश्वर विधानसभा में किया प्रचार
देहरादून, 01 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा लोकसभा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने यमकेश्वर विधानसभा के हनुमन्ती, मटियाली और डाडामंडी में जनसंपर्क कर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के लिए मतदान करने का आग्रह किया। उनके साथ भारी संख्या में चल रहे स्थानीय व्यापारियों, नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मोदी मोदी के नारों के साथ उत्साहवर्धन किया। जनता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। यह देश का पहला चुनाव हैं जिसके परिणाम जनता स्पष्ट रूप से जानती है।
इस यात्रा में यमकेश्वर की विधायक रेनू बिष्ट,चुनाव सह प्रभारी हेमंत द्विवेदी, कोटद्वार जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र रावत, द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा समेत स्थानीय पदाधिकारीगण प्रतिभाग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।