आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर कहीं किया प्रदर्शन तो कहीं दिया धरना

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर कहीं किया प्रदर्शन तो कहीं दिया धरना
WhatsApp Channel Join Now
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर कहीं किया प्रदर्शन तो कहीं दिया धरना


गोपेश्वर, 26 फरवरी (हि.स.)। आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की ओर से सोमवार को जिले के विभिन्न ब्लाॅक और तहसील मुख्यालयों पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तो वहीं जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया।

चमोली जिले के थराली तहसील मुख्यालय पर सीटू के बैनर तले सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की ओर से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। सीटू के जिलाध्यक्ष मदन मिश्रा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत है, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं कर रही है। जो कि सरासर अन्याय है। सीटू के जिला अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, शशिकला, यशस्वनि, दीपा, बसन्ती, गौरी, पुष्पा, दुर्गा, उमा आदि मौजूद थीं।

इधर देवाल विकास खंड मुख्यालय पर भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय में बढ़ोतरी, राज्य कर्मचारी घोषित करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तथा खंड विकास अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा। प्रदर्शनकारियों में रेखा देवी, मीना मिश्रा, महादेवी, मंजू देवी, दुर्गा देवी, कमला देवी, बसन्ती देवी, दीवानी देवी, मुन्नी देवी, सरस्वती देवी, जानकी देवी आदि मौजूद थे।

वहीं जिला मुख्यालय गोपेश्वर, पोखरी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। संगठन की ब्लाॅक अध्यक्ष आशा थपलियाल ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं कर रही है जो कि न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आंदोलनरत है, लेकिन सरकार चुप बैठी है। जो कि सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित कर रहा है। इस मौके पर अनिता नेगी, उमा, विजया, कविता, माला, कांति, रूकमणी, सुनीता, रचना, सरस्वती आदि मौजूद थीं।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story