मांगें न माने जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष, सरकार पर संगठन तोड़ने का लगाया आरोप

मांगें न माने जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष, सरकार पर संगठन तोड़ने का लगाया आरोप
WhatsApp Channel Join Now
मांगें न माने जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष, सरकार पर संगठन तोड़ने का लगाया आरोप


देहरादून, 09 मार्च (हि.स.)। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 9 मार्च को भी अपना धरना जारी रखा। दीनदयाल पार्क में जारी धरने को 20वें दिन संबोधित करते हुए रेखा नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद भी हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

रेखा नेगी ने कहा है कि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का शासनादेश 26 फरवरी को जारी हो गया था। सरकार संगठन को तोड़ने के लिए मिनी बहनों को नियुक्ति पत्र देने का कार्य कर रही है। उन्होंने 4 सूत्री मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि मांगे न मानी गई तो आंदोलन और तेज होगा।

आंदोलन में रेखा नेगी के साथ पुष्पा सजवाण, ज्योतिका पांडे, सुधा, मंजूर, बिना तड़ियाल, प्रतिमा शर्मा, अंजू खंडूरी, प्रमिला जोशी, सावित्री नेता, सुमन, सीता चौहान समेत तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story