बनखंडी में आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ, बच्चाें के पाेषण और विकास पर हाेगा ध्यान

WhatsApp Channel Join Now
बनखंडी में आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ, बच्चाें के पाेषण और विकास पर हाेगा ध्यान


ऋषिकेश, 16 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार की बाल पोषण योजना के अंतर्गत बनखंडी स्थित चुनाभट्टा रोड पर आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया गया।

इस केंद्र का उद्घाटन डोईवाला ब्लॉक की बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री नेहा सिंह द्वारा किया गया।

उद्घाटन के अवसर पर सुश्री नेहा सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र का मुख्य उद्देश्य कामकाजी महिलाओं को अपने बच्चों की उचित देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करना है। इसके साथ ही, केन्द्र में बच्चों का पोषक आहार और उनके संज्ञानात्मक विकास के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के तहत नौनिहाल शिशुओं को समय पर पोषक आहार उपलब्ध कराना और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करना भी प्रमुख उद्देश्य है।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश धीमान, अनीता रैना, क्षेत्र की सुपरवाइजर धनेतर तिवारी, माया चोपड़ा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता पाल, रीना जोशी, रेखा पोरवाल, सरस्वती, शकुंतला, हेल्पर अंजू रान, अनु देवी सहित कई अन्य गणमान्य लाेग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story