आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए आवेदन अब 08 फरवरी तक 

WhatsApp Channel Join Now
आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए आवेदन अब 08 फरवरी तक 


-गांवों की मूल या स्थाई निवासी महिलाएं कर सकेंगी ऑनलाइन आवेदन

देहरादून, 30 जनवरी (हि. स.)। उत्तराखंड के वि​भिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब 08 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। इन पदों के लिए आवेदन की पहले अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई थी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर आवेदन का समय बढ़ाया गया है। अब तक 50 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रो का उच्चीकरण किया गया था, जिसके बाद वहां नये पद बन गये थे। कैबिनेट में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया था, जिससे इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हुआ। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जनवरी को शुरू हुए थे और आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई थी। इस दौरान नगर निकाय चुनाव में सरकारी मशीनरी व्यस्त होने के चलते बहुत सारी आवेदन करने की इच्छुक महिलाएं अपने प्रमाण पत्र आदि नहीं बनवा पायी।

मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों से आवेदको और जनप्रतिनिधियों की ओर से आवेदन का समय बढ़ाने के लिए निवेदन किया जा रहा था। आवेदकों की सुविधा को देखते हुए आवेदन का समय 08 फरवरी, शाम 05 बजे तक कर दिया गया है।

अभी तक 50 हजार से ज्यादा आवेदन:इस भर्ती में ग्रामीण क्षेत्र में कुल 7038 पदों पर भर्ती की जानी है और इन पदों के सापेक्ष प्रदेश के सभी 13 जनपदों में अब तक 50 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन के लिए समय बढ़ाने के बाद आवेदनों की संख्या में अभी और इजाफा होने की उम्मीद है।

आवेदन के लिए वेबसाइट :- www.wecd.uk.gov.inपोर्टल :- www.wecduk.in

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story