बदरीनाथ हाइवे पर पातालगंगा के पास बोल्डर आने से आवाजाही बंद
गोपेश्वर, 10 जुलाई (हि.स.)। दो दिनों से जोशीमठ के पास बंद बदरीनाथ हाइवे खुल भी नहीं पाया था कि और अब बुधवार को पातालगंगा के पास भी पहाड़ी से भारी बोल्डर आने के कारण हाइवे बाधित हाे गया है। पुलिस और प्रशासन की ओर से यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है।
जोशीमठ के डेढ़ किलोमीटर पीछ जोगीधार के समीप बदरीनाथ हाइवे पर मंगलवार को पहाड़ी भारी बोल्डर आने के कारण बाधित हो गया था जिससे अभी तक खोला नहीं जा सका है। बदरीनाथ विधान सभा के उपचुनाव के लिए क्षेत्र में जा रही पोलिंग पार्टियों को भी यहां पर भारी मशक्कत के बाद पार करवाया गया था।
पातालगंगा के पास बुधवार को वाहनों की आवाजाही के लिए बनी सुरंग के ऊपर से पहाड़ी से भारी बोल्डर यहां आ गये जिससे सुरंग के निकासी का हिस्सा बोल्डरों के कारण बंद हो गया है, वहीं बोल्डरों के आने से सुरंग को भी काफी नुकसान होने की संभावना जतायी जा रही है। जिससे यहां पर हाइवे बाधित हो गया है। हालांकि इस समय यहां से कोई वाहन आदि नहीं गुजर रहा था जिससे किसी प्रकार की कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
इधर, पुलिस और प्रशासन की ओर से हाइवे के दो स्थानों पर बाधित होने की दशा में यात्रियों को कर्णप्रयाग, चमोली, नंदप्रयाग आदि सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है। हाइवे के सुचारू होने के बाद वाहनों की आवाजाही करवायी जायेगी।
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / Satyawan Yadav / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।