ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

WhatsApp Channel Join Now
ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत


बनबसा (चंपावत), 31 जुलाई (हि.स.)। बनबसा में टनकपुर-बनबसा रेलवे ट्रैक पर पाटनी तिराहे के समीप स्थित रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका बनबसा के पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय अग्रवाल की माता थीं।

जानकारी के अनुसार बनबसा निवासी केसर देवी (66) पत्नी स्व. भागीरथ अग्रवाल, रेलवे ट्रैक पार करते समय गेट संख्या 40 सी पर ट्रेन की चपेट में आ गईं। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के तुरंत बाद जीआरपी, आरपीएफ व बनबसा पुलिस द्वारा उन्हें उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया, जहां डॉ. आफताब आलम ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। मृतका बनबसा के पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय अग्रवाल की माता थीं।

थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि अपर उप निरीक्षक रवि चंद्र जोशी ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की है। वहीं संजय अग्रवाल की माता की मृत्यु की सूचना मिलते ही टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story