अमोल डोभाल बने भाजपा खेलकूद प्रकोष्ठ के संयोजक

अमोल डोभाल बने भाजपा खेलकूद प्रकोष्ठ के संयोजक
WhatsApp Channel Join Now
अमोल डोभाल बने भाजपा खेलकूद प्रकोष्ठ के संयोजक


देहरादून, 14 नवंबर (हि.स.)। कैनाल रोड निवासी अमोल डोभाल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा खेलकूद प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मंगलवार को इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि यह पहला अवसर होगा जब एशियन गैम्स को भारत को 100 से अधिक मैडल मिले है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री स्वयं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हैं और खेलकूद उनके लिए अहम और बहुत महत्वपूर्ण होता है। गणेश जोशी ने नवनियुक्त प्रदेश संयोजक को बधाई देते हुए कहा कि आपके साथ जहां खेल जगत के लोग जुड़ेगे वही युवाओं को भी आपका लाभ मिलेगा। अमोल डोभाल का खेलों के प्रति अहम योगदान रहा है।

इस अवसर पर बीजेपी मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, आरएस परिहार, सुरेन्द्र राणा, पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, डा. बबीता सहौत्रा, मंजीत रावत, मोहन बहुगुणा, सिकन्दर सिंह, अमित, भावना चौधरी, योगेश, संजय, कमल थापा, सोनू आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story