अमेरिका से आए आलोक ने मुख्यमंत्री को आने का दिया निमंत्रण
देहरादून, 03 फरवरी (हि.स.)। अमेरिकी हिन्दू कॉलेशन के प्रशासनिक निदेशक आलोक श्रीवास्तव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने देहरादून पहुंचे हैं। उन्होंने शनिवार को सीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अमेरिका आने का न्योता दिया।
शनिवार सायं सुभाष रोड स्थित एक निजी होटल में आलोक श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बातचीत में अमेरिका में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री धामी को निमंत्रण देने की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के अमेरिका आने से उत्तराखंड को व्यापक रूप से पर्यटन के क्षेत्र में काम मिलेंगे। वहां बहुत से ऐसे प्रवासी भारतीय हैं जो उत्तराखंड में आकर कुछ दिनों तक रहना चाहते हैं और आध्यात्मिक एवं प्राकृतिक वादियों में रहकर सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं।
आलोक ने बताया कि अगर मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में आएंगे तो यह हमारे अमेरिकी हिन्दू कॉलेशन के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका, विशेष रूप से वाशिंगटन डीसी मेट्रो क्षेत्र की यात्रा के कार्यक्रमों के संदर्भ में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे की बात कही है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देव-भूमि के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक सार का प्रतिनिधित्व करते हुए हिन्दू प्रवासी को मुख्यमंत्री की उपस्थिति से प्रेरणा मिलेगी।
अमेरिकी हिन्दू कॉलेशन (एएचसी) जो तीस लाख सिखों और बौद्धों के साथ-साथ पचास लाख अमेरिकी हिन्दुओं का प्रतिनिधित्व करता है। अमेरिकी हिन्दू गठबंधन अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था में हिन्दुओं के हितों की वकालत करने के लिए समर्पित है। यह संस्था यूएस कैपिटल (संसद), राज्य की राजधानियों और अन्य स्थानों पर सामुदायिक कार्यक्रम भी आयोजित करता हैं, जिसमें हिन्दू त्योहार, राजनीतिक बहस और अन्य समर्थकों के साथ सहयोग शामिल है।
इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी एवं सलाहकार के रूप में जैविक भारत मिशन के संस्थापक रामकुमार अत्री भारत से एवं शेखर तिवारी जो अटल बिहारी वाजपेयी के अति निकट सहयोगी एवं सलाहकार रहे ने अमेरिका से सहयोग किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।