सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के प्रबल पक्षधर थे भीमराव आंबेडकर: राज्यपाल

देहरादून, 14 अप्रैल (हि. स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने साेमवार को राजभवन में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि डॉ. आंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के सशक्त पक्षधर भी रहे। उन्होंने समाज के कमजोर, वंचित और शोषित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया और एक समतामूलक एवं समावेशी राष्ट्र की नींव रखी।
राज्यपाल ने कहा कि बाबासाहेब का जीवन दर्शन आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है। उनका योगदान भारतीय लोकतंत्र, सामाजिक सुधार और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में अमूल्य है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार