बद्रीनाथ धाम में नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी संभालेंगे पूजा-पाठ का जिम्मा, धार्मिक अनुष्ठान हुए शुरू

WhatsApp Channel Join Now
बद्रीनाथ धाम में नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी संभालेंगे पूजा-पाठ का जिम्मा, धार्मिक अनुष्ठान हुए शुरू


गोपेश्वर, 13 जुलाई (हि.स.)। श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी भगवान बद्री विशाल की पूजा-पाठ का जिम्मा संभालेंगे। आदि गुरू शंकराचार्य के कालखंड से अभी तक 20 रावल धाम में पूजा-अर्चना का सेवा दायित्व निभा चुके हैं। अब 21वें रावल 30 वर्षीय नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी प्रभारी रावल पद का दायित्व संभालेंगे।

नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी को प्रभारी रावल पद पर विराजमान किये जाने के लिए शनिवार से बदरीनाथ धाम में प्रातः नौ बजे से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गये हैं।

धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,‌ वेदपाठी रविंद्र भट्ट की ओर से डिमरी भितरी बडुवागणों निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के सहयोग से बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य भास्कर डिमरी, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी रमेश सिंह रावत, बद्रीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान सहित डिमरी, कमदी, मेहता थोक पदाधिकारियों, पांडुकेश्वर, बामणी, माणा के हकहकूकधारियों की उपस्थिति में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाये गए। नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी का मुंडन संस्कार, उसके बाद शुद्धिकरण हवन तत्पश्चात तिलपात्र संपन्न हो गया।

रविवार 14 जुलाई को प्रातः साढ़े आठ बजे प्रभारी रावल पंच पंचतीर्थ स्नान करेंगे। श्री बदरीनाथ मंदिर के ही पंच शिलाओं के दर्शन करेंगे।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि 14 जुलाई को निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी अपने कार्यकाल की प्रातः काल को संपादित होने वाली पूजा संपन्न करेंगे। उसके बाद अंतिम बालभोग लगायेंगे। तत्पश्चात नये प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी को आशीर्वाद मंत्र तथा स्वर्ण छड़ी सौपेंगे। इसी समय पहली बार प्रभारी रावल श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भ गृह में पूजा-अर्चना के लिए प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को ही निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी का विदाई सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story