पीएचडीसीसीआई के महासचिव बनाए जाने पर डॉ. रंजीत मेहता को दी बधाई
नैनीताल, 02 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के पूर्व छात्र डॉ. रंजीत मेहता पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के महासचिव और सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाये गये हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो. दीवान रावत, परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. बीएस कालाकोटी, डॉ. एसएस सामंत, डॉ.सी जोशी, डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. दीपिका गोस्वामी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा व डॉ. युगल जोशी आदि ने बधाई दी है।
उत्तराखंड के चंपावत निवासी डॉ. मेहता ने 1983 में कुमाऊं विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल के साथ बीकॉम, 1985 में एमकॉम तथा 2009 में पीएचडी की डिग्री कुमाऊं विवि के ही प्रो. आरसी मिश्रा के निर्देशन में प्राप्त की।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।