पेयजल संस्थाओं के निजीकरण का आरोप, अधिकारी भी बैठे विरोध प्रदर्शन में

पेयजल संस्थाओं के निजीकरण का आरोप, अधिकारी भी बैठे विरोध प्रदर्शन में
WhatsApp Channel Join Now
पेयजल संस्थाओं के निजीकरण का आरोप, अधिकारी भी बैठे विरोध प्रदर्शन में


नैनीताल, 23 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड जल संस्थान, पेयजल निगम महासंघ, जल संस्थान पेंशनर्स एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चे के बैनर तले नैनीताल शाखा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सुबह 10 से 12 बजे तक अधिशासी अभियन्ता कार्यालय के समक्ष 2 घंटे का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड जल संस्थान एवं पेयजल योजनाओं को सरकार और शासन निजी संस्था-एडीबी को सौंपने की तैयारी कर रहा है।

जबकि वर्तमान तक पेयजल निगम एवं उत्तराखंड जल संस्थान सम्पूर्ण उत्तराखंड प्रदेश में पेयजल की महत्वपूर्ण योजनाओं को बखूबी चला रहा है। सरकार की इस मंशा के खिलाफ सभी कर्मचारियों में रोष प्राप्त है। इसी रोष के प्रदर्शन में प्रथम चरण में नैनीताल शाखा के पदाधिकारी द्वारा सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया।

धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश राम, शाखा अध्यक्ष विजय साह, शाखा सचिव किशन बिष्ट के साथ ही अधिशासी अभियंता विपिन चौहान, सहायक अभियंता डीएस बिष्ट, अपर सहायक अभियंता त्रिवेंद्र जोशी, विनय चौधरी, ललित राठौर, राजेंद्र प्रसाद, बिशन दत्त डालाकोटी, महेश राम, दिनेश सिंह, सोहन सिंह, धरम सिंह, प्रीति आर्या, शालिनी प्रसाद, रणजीत सिंह सहित शाखा कार्यालय एवं समस्त इकाइयों से आये कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story