अवैध रूप से स्टोन क्रेशर लगाने का आरोप, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री काे लिखा पत्र
- - जेसीबी और पोकलेन मशीनों की अनुमति तत्काल रद्द करने की मांग
नैनीताल, 08 अगस्त (हि.स.)। जिले के अमिया गांव के स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने अवैध रूप से अनुसूचित जाति के लोगों की भूमि खरीदी है और वहां स्टोन क्रेशर लगा रहा है। गांव वालों का कहना है कि यह क्रेशर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के घरों के बेहद करीब केवल 10-20 मीटर की दूरी पर बनाया जा रहा है, जो नियम विरुद्ध है। इस संबंध में ग्रामीणाें ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री रामदास अठावले समेत मंडलायुक्त और जिलाधिकारी काे पत्र लिखा है।
ग्रामीणों का आराेप है कि लालकुआं तहसील क्षेत्र के हाथीखाल निवासी धर्मेंद्र बिष्ट अमिया के तोकनया गांव में बिना सड़क की उचित व्यवस्था के लोगों को धमकाकर उनके खेतों से जबरदस्ती जेसीबी से खुदाई कर सड़क निर्माण कर रहा है। उनका कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए और अनुसूचित जाति के लोगों की भूमि को भू-माफियाओं से बचाया जाए।
इसके अलावा ग्रामसभा डहरा में अवैध तरीके से जेसीबी और पोकलेन मशीनें चलाकर खनिज भंडारण किया जा रहा है। नियमों के अनुसार खनिज भंडारण स्थल और आवासीय क्षेत्र, मंदिर-मस्जिद के बीच कम से कम 300 मीटर की दूरी होनी चाहिए। जबकि यहां केवल 5 से 10 मीटर की दूरी पर यह भंडारण हो रहा है। इस कारण नदी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। इससे पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ग्रामीणों ने कुमाऊं आयुक्त और जिलाधिकारी नैनीताल से आग्रह किया है कि मामले का संज्ञान लेकर जेसीबी और पोकलेन मशीनों की अनुमति को तत्काल रद्द कर उचित कार्रवाई करें। यह भी बताया है कि इस संबंध में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने जिलाधिकारी नैनीताल वंदना को पत्र लिखकर मामले को देखने को कहा है। पत्र में निर्मल, गणेश चंद्र, मनोज, गोलू, हरीश, पंकज, अर्जुन, नारायण राम, हरीश चंद्र, सुनील कुमार, सुरेश कुमार सहित ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।