सरिताताल में साहसिक गतिविधियों के नाम पर अवैध निर्माण का आरोप, निरस्त की मांग

WhatsApp Channel Join Now
सरिताताल में साहसिक गतिविधियों के नाम पर अवैध निर्माण का आरोप, निरस्त की मांग


नैनीताल, 21 सितंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती खुर्पाताल क्षेत्र के ग्रामवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने सरिताताल में साहसिक गतिविधियों (जिप लाइन) के संचालन को लेकर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सभा खुर्पाताल के सभी ग्रामवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने पहले भी हरीश बिष्ट के साहसिक गतिविधियों के संचालन के प्रति अपना विरोध जताया था। बावजूद विभाग उन्हें गतिविधियां संचालित करने की अनुमति दी गई।

इधर,बीती 19 अक्टूबर की रात्रि को हरीश बिष्ट ने रात 9 बजे सरिताताल क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया। सूचना मिलने पर ग्रामवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद कार्य को रुकवाया गया।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिलाधिकारी कार्यालय से जारी स्वीकृति पत्र के बिंदु संख्या 3 के अनुसार यदि जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों द्वारा किसी भी प्रकार की आपत्ति की जाती है, तो अनुमति स्वतः निरस्त मानी जाएगी। ग्रामवासियों ने आशंका जताई है कि भविष्य में भी इस प्रकार के विवाद हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने श्री बिष्ट को दी गई अनुमति को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने और उनके द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की है।

ज्ञापन में क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता विजय बिष्ट, लक्ष्मण सिंह, विमल कनवाल, गणेश सिंह, हरीश सिंह, शेर सिंह, दीवान सिंह, प्रेम बल्लभ, करन सिंह व संजय कुमार सहित दो दर्जन से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हैं, जो इस मुद्दे पर एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story