ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन 18 अप्रैल से

WhatsApp Channel Join Now
ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन 18 अप्रैल से


हरिद्वार, 16 अप्रैल (हि.स.)। बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया की ओर से हरिद्वार में ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप का 18 अप्रैल से आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप में नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और सेंट्रल जोन की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट राजीव त्यागी ने बताया कि उत्तराखंड को चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर मिला है। प्रतियोगिता के तहत देवपुरा एचआरडीए स्टेडियम में 6 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 20 अप्रैल को खेला जाएगा। इससे उत्तराखंड की युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को वरिष्ठ खिलाड़ियों से सीखने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने बताया कि फिट इंडिया के तहत आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में कई नामचीन वेटरन रणजी प्लेयर, आईपीएल प्लेयर हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का डीडी स्पोर्टस पर लाईव प्रसारण किया जाएगा। प्रतियोगिता में रात्रि मैच भी खेले जाएंगे।

पत्रकार वार्ता में हरिद्वार वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कैप्टन जावेद, उत्तराखंड वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन सचिव आईएस नेगी, सीईओ अमर राज वोहरा, सदस्य देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में रात्रि मैच भी आयोजित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story