ऑल इंडिया आईपीएससी टेबल टेनिस प्रतियोगिता 17 अगस्त से, 19 एलीट स्कूलों के प्रतिभागी करेंगे प्रतिस्पर्धा

WhatsApp Channel Join Now
ऑल इंडिया आईपीएससी टेबल टेनिस प्रतियोगिता 17 अगस्त से, 19 एलीट स्कूलों के प्रतिभागी करेंगे प्रतिस्पर्धा


देहरादून, 16 अगस्त (हि.स.)। द पेस्टल वीड स्कूल के ऑडिटोरियम में 17 अगस्त से 20 अगस्त तक ऑल इंडिया इंटर स्कूल आईपीएससी टेबल टेनिस चैंपियनशिप—2024 होगी। भारत के 18 राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले 19 एलीट स्कूलों के प्रतिभागी टीम स्पर्धाओं के साथ व्यक्तिगत चैंपियनशिप के लिए भी प्रतिस्पर्धा करेंगे। पेस्टल वीड स्कूल के चेयरमैन डॉ. प्रेम कश्यप ने बताया कि शुक्रवार को कोच—मैनेजर की मीटिंग में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।

चैंपियनशिप के लिए अंडर-12, 14, 17, 19 आयु वर्ग में कुल 64 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। इसमें एमराल्ड हाइट्स स्कूल, इंदौर, द सिंधिया स्कूल ग्वालियर, मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली, बी.के. बिरला सेंटर फॉर एजुकेशन, पुणे, डीपीएस आर.के.पुरम नई दिल्ली, डीपीएस मथुरा रोड, नई दिल्ली, डेली कॉलेज इंदौर, एमपी, एल.के. सिंघानिया एजुकेशन सेंटर गोटन आरजे, मेयो कॉलेज अजमेर आरजे, पाइनग्रोव स्कूल धरमपुर एचपी, वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून, द दून स्कूल, देहरादून, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून, राजकुमार कॉलेज, रायपुर (सीजी), द हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट एपी, मोती लाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स राय स्कूल हरियाणा, वल्लभ आश्रम के एमजीएम अमीन और वी एन सवानी स्कूल गुजरात, द संस्कार वैली स्कूल भोपाल एमपी, द पेस्टल वीड स्कूल देहरादून की टीम भाग लेगी।

पिछले वर्ष के चैंपियन

पिछले वर्ष अंडर-12 वर्ष वर्ग में द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर, मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा रोड, दिल्ली, डीपीएस, आरके पुरम, दिल्ली और वल्लभ आश्रम वलसाड चैंपियन थे। अंडर-14 वर्ष वर्ग में द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर, डेली कॉलेज, इंदौर, मॉडर्न स्कूल, दिल्ली, द दून स्कूल देहरादून, अंडर-17 वर्ष वर्ग में द दून स्कूल, देहरादून, द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर, मॉडर्न स्कूल, दिल्ली, वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून, अंडर-19 वर्ष वर्ग में द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर, डीपीएस आरके पुरम, वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून, द दून स्कूल, देहरादून और द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर लड़कों के वर्ग में ओवरऑल चैंपियन थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story